Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh News70 villagers got Ayushman Golden Card

70 ग्रामीणों ने बनवाए आयुष्मान गोल्डन कार्ड

प्रतीतनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के शिविर में 70 ग्रामीणों ने अपने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए। वक्ताओं ने लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के महत्व की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 2 Feb 2020 06:05 PM
share Share
Follow Us on

प्रतीतनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के शिविर में 70 ग्रामीणों ने अपने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए। वक्ताओं ने लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के महत्व की जानकारी दी।रविवार को प्रतीतनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने को विशेष शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने किया। कहा कि यह योजना भारत सरकार ने आम लोगों के लिए शुरू की है। ताकि प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख तक का निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल सके। पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान ने कहा कि आयुष्मान योजना कार्ड बनाने को सरकार ने राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब राशनकार्ड के अतिरिक्त आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड का डाटाबेस उपलब्ध होने पर भी गोल्डन कार्ड बन सकते हैं। मौके पर शिविर संयोजक भाजपा मंडल मंत्री विकास डंगवाल, नवीन चमोली, बलविंदर सिंह, राजेश जुगलान, प्रवीण चौहान आदि उपस्थित थे। फोटो कैप्शन 3 आरएसके 10- रविवार को प्रतीतनगर में आयोजित शिविर में गोल्डन कार्ड बनवाते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें