ऋषिकेश में चार महिला सिपाही समेत 23 संक्रमित मिले
सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट...
महिला कांस्टेबल कुंभ मेला ड्यूटी में आई थी
सभी को होम आईसोलेट किया जा रहा है
ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
कुंभ मेला डयूटी में ऋषिकेश आयी चार महिला सिपाही समेत 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने को जागरूकता अभियान चलाया रहा है।
बुधवार को ऋषिकेश कुंभ मेला थाना क्षेत्र समेत प्रगतिविहार आदि इलाकों में कोरोना बम फूटा है। सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट हो रहा है। एक दिन पहले मंगलवार को करीब 206 लोग कोरोना टेस्ट कराने आए थे। सभी की रिपोर्ट एम्स लैब से बुधवार सुबह मिली है। 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हालांकि उन्हें भी एसएमएस के माध्यम से रिपोर्ट मोबाइल पर मिल गई होगी। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि चार महिला सिपाही हैं। इसके अलावा चंद्रेश्वरनगर में पांच, प्रगतिविहार के दो, मनीराम मार्ग, तिलकमार्ग, त्रिवेणीघाट, श्यामपुर, रायवाला, गुमानीवाला, ढालवाला में एक,एक, बीस बीघा में दो लोग संक्रमित आए हैं। जबकि चंबा टिहरी गढ़वाल और भोगपुर, रानीपोखरी में एक, एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बताया कि सभी को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। कुंभ डयूटी पर ऋषिकेश आयी चार महिला सिपाही कोरोना संक्रमित मिली है। उनकी रिपोर्ट बुधवार सुबह आयी है। ऋषिकेश थाना कुंभ निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि संक्रमित महिला सिपाहियों को हरिद्वार रोड स्थित भरत विहार में बने कुंभ पुलिस लाइन में आईसोलेट कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।