Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsUttarakhand education board result will be announced today

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित होगा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज यानी बुधवार की सुबह हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित करेगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। इस बार ढाई लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरTue, 28 July 2020 04:32 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज यानी बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित करेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी हैं।

मंगलवार को शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों में दो मार्च से परीक्षाएं शुरू हुईं। ढाई लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षाएं देनी शुरू की थी। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए 21 मार्च को शेष परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। कहा 22 से 25 जून तक स्थगित परीक्षाएं करा दी गई। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 10 जुलाई तक चला था। इसके लिए छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्यों में लगाई गई है। बुधवार यानी 29 जुलाई की सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे। उन्होंने कहा कंटेनमेंट जोन के करीब छह सौ से अधिक छात्रों के तीन परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत निकाल कर परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है। इस बार बोर्ड की वेबसाइट www.UBSE.UK.NIC.IN पर परीक्षाफल जारी न कर एनआईसी की वेबसाइट पर UARESULTS.NIC.IN जारी किया जाएगा। परीक्षाफल जारी होने के कुछ घंटों बाद ही परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें