डीएलएड 2022-23 में प्रवेश के लिए आवेदन 28 तक
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजुकेशन (D.EL.Ed) के प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा 2022-23 के लिए आवेदन पत्र
रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा 2022-23 के आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukdeled.com पर 5 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा 30 नवम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में होगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित इस प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी को स्नातक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2024 के बाद आवेदन पत्र एवं शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सामान्य, ओबीसी के अभ्यर्थियों के परीक्षा शुल्क 600 रुपये, अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत निर्देश उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ukdeled.com पर उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।