रामनगर में आबादी क्षेत्र में मृत मिली बाघिन
रामनगर के तुमड़िया डैम क्षेत्र में रविवार को एक बाघिन मृत मिली। वन विभाग की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और उसे दफना दिया। बाघिन की उम्र करीब 12 साल थी और सभी अंग सुरक्षित मिले हैं। अधिकारियों द्वारा...
रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग के तुमड़िया डैम क्षेत्र में रविवार को एक बाघिन मृत मिली। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव दफना दिया है। बाघिन से सभी अंग सुरक्षति मिले हैं। तराई पश्चिम वन प्रभाग के तुमड़िया डैम क्षेत्र में वन विभाग की गश्ती टीम को एक बाघिन मृत मिली। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि मौके पर अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम को भेजा गया। उन्होंने बताया कि बाघिन की उम्र करीब 12 साल है। बताया कि पोस्टमार्टम में सभी अंग सुरक्षित मिले हैं। उन्होंने बताया कि आबादी में बाघ क्यों पहुंचा है, मामले की जानकारी ली जा रही है। एसडीओ संदीप गिरी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास बाघों का मूवमेंट देखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।