तराई पश्चिम प्रभाग चूनाखान मिला बाघिन का शव
रामनगर में तराई पश्चिम वन प्रभाग में गश्ती टीम को एक बाघिन का शव मिला। बाघिन की उम्र लगभग पांच साल थी और उसकी मौत इन्फेक्शन के कारण हुई है। बाघिन के दो शावक भी थे, जिनकी निगरानी के लिए वन विभाग ने...
रामनगर। कॉर्बेट से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग में गश्ती टीम को एक बाघिन का शव पड़ा मिला। बाघिन के शरीर में इफेक्शन होने से उसकी मौत होना बताया जा रहा है। सोमवार को तराई पश्चिम वन प्रभाग के एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि चूनाखान में एक बाघिन दो शावकों के साथ दिखाई दे रही थी। वन विभाग लगातार बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग कर रहा था। बताया कि बीते रविवार को गश्ती टीम को चूनाखान के जंगल में बाघिन का शव पड़ा मिला। बाघिन की उम्र करीब पांच साल है। डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव नष्ट कर दिया है। बताया कि प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत इंफेक्शन से होना माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाघिन और शावकों का लगातार मूवमेंट आबादी वाले क्षेत्र में हो रहा था। सड़क क्रास कर बाघिन व शावक खेत में जाते हुए कई बार दिखे हैं। शावकों के मूवमेंट पर अब पूरी तरह से नजर रखा जा रहा है। इसके लिए कैमरा ट्रैप आदि लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।