कॉर्बेट में गश्त कर्मी पर बाघ ने किया हमला
कॉर्बेट में गश्त कर्मी पर बाघ ने किया हमलाकॉर्बेट में गश्त कर्मी पर बाघ ने किया हमलाकॉर्बेट में गश्त कर्मी पर बाघ ने किया हमलाकॉर्बेट में गश्त कर्मी प
रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट के बिजरानी रेंज में साथी कर्मियों के साथ गश्त कर रहे एक बीट वाचर पर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया। इससे अन्य कर्मचारियों ने घायल को बचाने के लिए शोर मचाया और कई राउंड हवाई फायरिंग की। तब जाकर बाघ दहाड़ते हुए जंगल की ओर भाग गया। घायल के सिर पर बाघ के नाखूनों के गहरे निशान हैं। घायल का उपचार काशीपुर में चल रहा है। गुरुवार को बिजरानी रेंज के कानिया बीट क्षेत्र में कर्मचारी गश्त कर रहे थे। बीट वाचर गणेश पवार निवासी सावल्दे पूर्वी सबसे पीछे था। इसी दौरान अचानक बाघ ने गणेश पर पीछे से हमला कर दिया। बाघ जबड़ों में दबाकर गणेश को घने जंगल ले जाने लगा। गणेश की चीख पुकार और साथी कर्मचारियों के शोर मचाने और कई राउंड हवाई फायरिंग करने से बाघ कर्मचारी को लहूलुहान हालत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया। कर्मचारी घायल को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। कॉर्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उपनिदेशक राहुल मिश्रा, बिजरानी रेंज के रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला, रेंजर संजय पांडे सरकारी अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का हाल जाना। निदेशक डॉक्टर साकेत बडोला ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिल चुकी है। घटना के बाद से कॉर्बेट से सटे क्षेत्र के ग्रामीणों में भी दहशत बनी हुई है। घायल कर्मचारी को अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि काशीपुर में उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।