संचार सुविधा नहीं होने से ग्रामीण परेशान
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच ओखलकांडा के कई गांवों में संचार सुविधा का अभाव होने से ग्रामीण बाहर रहने वालए अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। ब्लाक के गौनियारों,...
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच ओखलकांडा के कई गांवों में संचार सुविधा का अभाव होने से ग्रामीण बाहर रहने वालए अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। ब्लाक के गौनियारों, ल्वाड़, डोबा, अमजड़, सुवाकोट, पोखरी, पदमपुर, मिडार, गलपाधूरा, डूंगरी व अधौड़ा समेत आसपास के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां इंटरनेट तो दूर मोबाइल के सिग्नल तक नहीं पकड़ते हैं। ग्रामीण आज भी अपने रिश्तेदारों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान के लिए मीलों दूर चोटियों व पेड़ों में चढ़कर बातें करते हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन भट्ट ने बताया कि एक ओर कोराना वायरस पूरे देश में महामारी के रूप में फैल रहा है। ऐसे में सिग्नल नहीं आने से ग्रामीण बाहर रहने वाले अपने रिश्तेदारों की आशल-कुशल भी नहीं ले पाते हैं। उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों से गौनियारों स्थित टावर में कनेक्टिविटी देने कीमा मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।