बारिश से कच्ची झोपड़ियां ध्वस्त

दो दिन से लगातार हो रही बरसात के चलते नगर से लगी कई श्रमिक बस्तियों में कच्ची झोपड़ियां ध्वस्त हो गयी। गरीबों द्वारा बनाई गई मिट्टी की कच्ची...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरFri, 21 May 2021 08:11 PM
share Share

लालकुआं। दो दिन से लगातार हो रही बरसात के चलते नगर से लगी कई श्रमिक बस्तियों में कच्ची झोपड़ियां ध्वस्त हो गयी। गरीबों द्वारा बनाई गई मिट्टी की कच्ची झोपड़ियां लगातार मूसलाधार बरसात होने से रहने लायक नहीं रह गई हैं। इसके अलावा उनका राशन आदि भी भीग कर खराब हो गया है। कई क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न होने से आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, सेंचुरी पेपर मिल के सामने से गुजर रही सड़क में जगह-जगह जलभराव हो गया है। जिससे लोगों का उक्त सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा है। समाजसेवी इमरान खान ने कहा कि 25 एकड़ रोड में जगह जगह जलभराव के चलते कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं, कई बार मांग करने के बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा उक्त सड़क को दुरुस्त करने की कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे आने वाली बरसातों में स्थिति और अधिक खराब हो सकती है।

फोटो परिचय --------------

लालकुआं में बारिश के चलते सड़क पर हुआ जलभराव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें