मोहान फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में केदारनाथ में लगाई जाएगी अर्जी मोहान फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में केदारनाथ में लगाई जाएगी अर्जी
मोहान फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में केदारनाथ में लगाई जाएगी अर्जीमोहान फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में केदारनाथ में लगाई जाएगी अर्जीमोहान फैक्ट्री
रामनगर, संवाददाता। मोहान स्थित आईएमपीसीएल के निजीकरण का विरोध कर रहे कांग्रेसी और कर्मचारी नेताओं ने भगवान केदारनाथ मंदिर में अर्जी लगाने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि सांसदों से लेकर विधायकों तक से गुहार लगाई जा चुकी है। अब उन्हें बाबा केदारनाथ से आस है। शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर में जाकर अर्जी लगाएंगे। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुष्कर दुर्गापाल एवं ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी और फैक्ट्री संगठन के नेताओं ने प्रेसवार्ता की। आरोप लगाया कि सरकार की मंशा दवा फैक्ट्री को बेचने की है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया कि निजीकरण से हजारों लोगों का रोजगार छिन जाएगा। प्रदेश के सांसदों से लेकर विधायकों तक निजीकरण से होने वाले नुकसान को गिनाया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कहा कि भगवान केदारनाथ से उन्हें आस है कि वह फैक्ट्री के निजीकरण को लेकर सोच रही सरकार को सद्बुद्धि देंगे। बताया कि गुरुवार सुबह सर्वदलीय सदस्यों की टीम केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी। शुक्रवार को बाबा केदार के चरणों पर शीष झुकाकर अर्जी लगाई जाएगी। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आईएमपीसीएल कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावत, पूर्व ग्राम प्रधान राहुल डंगवाल, मोहम्मद अब्दुल नईम, कुंदन सिंह मेहरा, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।