Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsPolice File Case Against Five Named Accused for Assault and Attempted Murder in Ramnagar

मारपीट, जानलेवा हमले के आरोपियों पर मुकदमा

रामनगर में एक युवक पर जानलेवा हमले के आरोप में पांच नामजद समेत कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब्दुल सलाम ने बताया कि उसका बेटा इकराम बुधवार को अपनी दुकान पर था, तभी कुछ युवकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरThu, 6 March 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
 मारपीट, जानलेवा हमले के आरोपियों पर मुकदमा

रामनगर। युवक से मारपीट व जानलेवा हमला करने के पांच नामजद समेत कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को टांडा मल्लू निवासी अब्दुल सलाम पुत्र खलील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा इकराम बुधवार को टांडा में अपनी दुकान पर बैठा था। इसी बीच दो वाहनों से मंगू सागर पुत्र छत्रपाल, रोहित गुज्जर, हैप्पी सरदार, विशाल पासवान, मंत्री व अन्य युवक जबरन दुकान में घुस आए। आरोप है कि युवकों ने तमंचे की बट, डंडे, रॉड आदि से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवकों ने फायर भी झोंका। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि पुलिस ने नामजद आरोपी समेत कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।