कुविवि में छात्र नेताओं का हंगामा, पुलिस से नोकझोंक
आंदोलन - छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलित छात्रों को पुलिस ने रोका - विवि मुख्यालय में छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया नैनीताल
नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलित छात्र नेताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद विवि मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक भी हुई। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं का प्रदर्शन तेज हो गया है। बुधवार को कुमाऊं विवि मुख्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां विवि प्रशासन के साथ ही शासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। छात्र नेताओं ने कुलपति प्रो. डीएस रावत के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर विवि पहुंची पुलिस ने छात्रों को रोका। इस बीच छात्र तथा पुलिस के बीच कई बार नोकझोंक हुई, इससे काफी देर हंगामा हुआ। छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन को शासन की अनुमति से तत्काल छात्रसंघ चुनाव की तिथि तय करनी चाहिए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम प्रमोद कुमार, कोतवाल हरपाल सिंह और एसओ रमेश बोहरा ने छात्रों को समझाया। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट, आशीष कबडवाल, करन सती, करन दनाई, शार्दुल नेगी, विशाल बिष्ट, अभिषेक कुमार, मोनिका, वैष्णवी, प्रशांत, अंशुल, भास्कर जोशी, कमलेश, तनीषा, जिया, अभिषेक बिष्ट, संजय आर्य, राहुल देव आदि शामिल रहे।
कोट ::
विवि प्रशासन के अधिकारियों से छात्रसंघ चुनाव को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं की बात को शासन तक पहुंचाने की अपील की गई है। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए छात्रों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया।
- प्रमोद कुमार, एसडीएम नैनीताल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।