दीक्षांत समारोह में वन दरोगाओं को सम्मानित किया
रामनगर में कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र में वन दरोगा प्रशिक्षण का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षार्थियों को वनों की पहचान, मानव वन्यजीव...
रामनगर। कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र कालागढ़ में शनिवार को वन दरोगा प्रशिक्षण प्रथम सत्र का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने परेड का निरीक्षण किया और समारोह का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण केन्द्र के डायरेक्टर बिंदर पाल ने बताया कि वन दरोगा प्रशिक्षार्थियों को वनों के प्रकार, वन्यजीवों की पहचान, मानव वन्यजीव संघर्ष, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम आदि प्रशिक्षण दिया गया है। सभी प्रशिक्षणार्थियों को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट वितरित किए गए। यहां डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा, एसडीओ शिप्रा वर्मा, अनामिका बुक्करवाल, रेंजर मनीष कुमार, रेंजर नन्द किशोर रूबाली आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।