Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsHonors of meritorious mothers in Ramnagar

रामनगर में मेधावियों की माताओं का सम्मान

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों की माताओं को सम्मानित किया गया। रामनगर के एमपी इंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरThu, 4 March 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों की माताओं को सम्मानित किया गया। रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज प्रबंधक विनय जिंदल ने इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक और हाईस्कूल में 86 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावियों की माताओं को एक-एक हजार रुपये का चेक देकर हौसलाअफजाई की।

बुधवार एमपी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल-इंटर पास 36 मेधावियों की माताओं को स्कूल में आमंत्रित किया गया। प्रबंधक विनय जिंदल ने बताया कि प्रदेश में स्व. कमला नेहरू पुरस्कार की शुरुआत एमपी कॉलेज के पांच मेधावियों की माताओं को सम्मानित किया गया था। इस बार 36 विद्यार्थियों की माताओं को एक-एक हजार रुपये चेक देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय चौहान ने भी अभिभावकों से बच्चों को प्रेरित करने की अपील की। प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय चौहान ने बताया कि एमपी इंटर कॉलेज का बोर्ड का रिजल्ट हमेशा से चौंकाने वाला होता है। कुछ साल पहले ही हाईस्कूल परीक्षा में एमपी की छात्रा ने प्रदेश टॉप किया। इस बार स्कूल का परिणाम 98 प्रतिशत रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें