ठगी के आरोपी पर दर्ज कराया मुकदमा
रामनगर में एक व्यक्ति ने दिल्ली निवासी सनी थापा पर नेपाल से कस्टम क्लियरेंस का व्यवसाय करने के नाम पर साढ़े बाइस लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी...
रामनगर। एक व्यक्ति ने दिल्ली निवासी एक व्यक्ति पर नेपाल से कस्टम क्लियरेंस का व्यवसाय करने के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को भरतपुरी निवासी रोहित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिल्ली निवासी सनी थापा ने उसे नेपाल से विभिन्न प्रकार का सामान मंगवाकर भारत में बेचने और कस्टम क्लियरेंस व्यवसाय करने की बात कही। इसके लिए अलग-अलग किस्तों में साढ़े बाइस लाख रुपए उसे दिए गए। बीते माह सनी उसे फर्म के पंजीकरण को नेपाल ले गया। जहां पंजीकरण के पेपर भी तैयार करवाए। इसके उसने न तो कोई व्यावसाय शुरू करवाया और न ही पैसे लौटा रहा है। अब आरोपी का पता नहीं लग रहा है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सनी थापा के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।