रामनगर में रोडवेज बस और टेंपो की भिड़त में एक की मौत, पांच घायल
रामनगर में रोडवेज की बस व टेंपो की टक्कर में एक की मौत, पांच घायलरामनगर में रोडवेज की बस व टेंपो की टक्कर में एक की मौत, पांच घायलरामनगर में रोडवेज की
रामनगर, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम को टेंपो और रोडवेज बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार एक विकलांग की मौत हो गई। पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। तेलीपुरा के पास मंगलवार शाम रोडवेज बस और यात्रियों से भरे टेंपो के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम टांडा मल्लू मोहम्मद शफीक पुत्र रईस अहमद, सुहैल हुसैन पुत्र साबिर और उसका छोटा भाई सगीर निवासी ग्राम लुटाबढ, आरती पुत्री रोहित निवासी ग्राम टांडा, टेंपो चालक वसीम पुत्र रईस निवासी ग्राम टांडा और तरन्नुम निवासी खताड़ी टेंपो से ग्राम टांडा जा रहे थे। ग्राम तेलीपुरा के समीप काशीपुर की ओर से आई रोडवेज बस और टेंपो की भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय मो. शफीक को मृत घोषित कर दिया। तरन्नुम और वसीम की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। मो. शफीक की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि मृतक टेलर था और उसके तीन भाई-बहन हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद आरोपी बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।