Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsEmpty the stored water to avoid illness

बीमारी से बचने के लिए जमा पानी खाली करें

नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह और अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने मुख्य बाजार एवं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में घूम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरFri, 21 May 2021 08:11 PM
share Share
Follow Us on

लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह और अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने मुख्य बाजार एवं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में घूम कर प्रतिष्ठानों की छतों में रखे बर्तनों, गमलों व अन्य सामान में बरसात का पानी भरने के चलते उक्त पानी में डेंगू के मच्छर और मलेरिया जनित मच्छरों के उत्पन्न होने के संबंध में व्यापक जानकारी दी है। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों ने उक्त बर्तनों को खाली भी किया। पूरे बाजार में घूमने के पश्चात नगर पंचायत की टीम ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पहुंची। जहां उन्होंने ट्रकों के टायरों में भरे पानी को खाली करने के साथ-साथ मोटर मिस्त्री एवं ट्रांसपोर्टरों को जागरूक किया। नगर पंचायत कर्मियों ने कहा कि खुले में रखे बर्तनों व टायरों में एकत्र पानी में ही डेंगू का मच्छर उत्पन्न होता है। जिससे संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा उत्पन्न हो जाता है।

फोटो परिचय- लालकुआं में टायरों के बीच भरे पानी को खाली करवाते नगर पंचायत कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें