राष्ट्रीय मार्ग की अंतिम स्वीकृति प्रदान करने की मांग
राष्ट्रीय राजमार्ग की अंतिम स्वीकृति प्रदान करने के लिए रामनगर के सामसेवी हरीश चन्द्र सती ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर जल्द ही स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। बुधवार को भेजे एक पत्र में उन्होंने...
राष्ट्रीय राजमार्ग की अंतिम स्वीकृति की मांग को लेकर समाज सेवी हरीश चंद्र सती ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा ऋषिकेश, दुगडडा, नैनीडांडा, शुकरपुर, मोहान, भतरोंजखान और रानीखेत को जोड़ने वाले तीन सौ किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने दी थी। कहा वर्तमान में अल्मोड़ा और नैनीताल आदि जनपदों से राजधानी देहरादून जाने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमाओं से होकर जाना पड़ता है। इस मार्ग के चौड़ीकरण होने से कुमाऊं और गढ़वाल के नागरिकों को देहरादून आने-जाने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण होने से प्रदेश का विकास होगा और राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।