कॉर्बेट में पहली बार हो रही पक्षियों की गिनती

कॉर्बेट में पहली बार हो रही पक्षियों की गिनतीकॉर्बेट में पहली बार हो रही पक्षियों की गिनतीकॉर्बेट में पहली बार हो रही पक्षियों की गिनतीकॉर्बेट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरTue, 9 Feb 2021 08:50 PM
share Share

रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पहली बार पक्षियों की गणना का कार्य किया जाएगा। आगमी 16 से 18 फरवरी तक पार्क के छह से अधिक स्थानों पर टीमें पक्षियों को देखकर उनकी गिनती करेंगी। इससे पार्क में पक्षियों की संख्या के साथ ही बाहर से आने वाले मेहमान परिंदों के बारे में पता चल पाएगा।

जिम कॉर्बेट पार्क में छह सौ के करीब पक्षियों की प्रजाति होने की संभावनाएं जताई जाती हैं, लेकिन पक्षियों की गणना ठीक से नहीं होने से पार्क में कितनी प्रजाति के पक्षी हैं और उनकी क्या संख्या है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। इसे देखते हुए पार्क प्रशासन ने पक्षियों की गणना करने का निर्णय लिया है। पार्क निदेशक राहुल का कहना है कि पक्षियों की गणना करने से पक्षियों के रहन-सहन और उनकी संख्या पता लगने से संरक्षण भी बेहतर ढंग से किया जाएगा। साथ ही पक्षियों को मारने वाले शिकारियों से उनकी सुरक्षा हाईटेक तरीके से की जाएगी। पहली बार कॉर्बेट में पक्षियों की गणना का काम किया जा रहा है। इसके लिए पांच से छह टीमों का गठन किया जा रहा है। गणना का काम 16 फरवरी से 18 फरवरी तक होगा।

इंसेट------

मेहमान परिंदों के बारे में भी चलेगा पता

रामनगर। जिम कॉर्बेट में मेहमान परिंदे सुर्खाब आदि सर्दी शुरू होते ही प्रवास पर आते हैं। मार्च के आस-पास उनके जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बताया कि गणना के दौरान पार्क प्रशासन मेहमान परिंदों की संख्या व उनकी प्रजाति के बारे में पता लगाएगा।

इंसेट------

नदी, नालों व तलाबों पर होगी गणना

रामनगर। पार्क के अधिकारियों के अनुसार पक्षियों की गणना के लिए नदी, नाले व तालाबों को चिन्हित किया गया है। बताया कि पार्क से सटे कोसी नदी, कोसी बैराज, रामगंगा नदी व अन्य तालाबों पर गणना करने का निर्णय लिया गया है। जरूरत पड़ने पर ड्रोन से भी गणना की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें