इंटरमीडिएट इतिहास और अर्थशास्त्र विषय में प्रैक्टिकल होना तय
उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड कार्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें इंटरमीडिएट इतिहास और अर्थशास्त्र विषय में प्रैक्टिकल लागू करने को लेकर विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने सुझाव दिये। अधिकांश...
उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड कार्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें इंटरमीडिएट इतिहास और अर्थशास्त्र विषय में प्रैक्टिकल लागू करने को लेकर विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने सुझाव दिये। अधिकांश विशेषज्ञों ने इस बात पर सहमति जताई कि प्रैक्टिकल होने से छात्रों को फायदा होगा। मंगलवार को हुई कार्यशाला में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के 20 विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड भी इंटरमीडिएट इतिहास और अर्थशास्त्र विषय में प्रैक्टिकल कराने को लेकर मंथन कर रहा है। इसके लिये कार्यशाला आयोजित कर प्रदेशभर के विषय विशेषज्ञों की राय ली गई। बताया कि अधिकांश विशेषज्ञ चाहते हैं कि दोनों विषयों में प्रैक्टिकल लागू हों। इससे छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। बताया उच्चाधिकारियों की संस्तुति के बाद ही प्रैक्टिकल को लागू किया जायेगा। वहीं शोध अधिकारी मनोज पाठक ने प्रैक्टिकल से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यहां अपर सचिव नवीन पाठक, संयुक्त सचिव केके वाष्णिम, उप संयुक्त सचिव सीपी रतूड़ी, शोध अधिकारी नंदन बिष्ट आदि रहे।फोटो-31आरएमएन02पी- रामनगर के शिक्षा बोर्ड कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में जानकारी देते शोध अधिकारी मनोज पाठक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।