Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar News17 infected found in Lalkuan

लालकुआं में 17 संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने हल्दूचौड़ एवं मोटाहल्दू क्षेत्र में 109 लोगों के सैंपल लिए। इधर, लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरFri, 21 May 2021 08:11 PM
share Share
Follow Us on

लालकुआं। कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने हल्दूचौड़ एवं मोटाहल्दू क्षेत्र में 109 लोगों के सैंपल लिए। इधर, लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव आये। सभी को मेडिकल किट देकर परिवार समेत होम आइसोलेट कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं की टीम ने शुक्रवार को हल्दुचौड़ के दुम्काबंगर क्षेत्र में 67 लोगों के रैपिड एंटीजन सैंपल लिए। जहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के चिकित्सकों ने गंगापुर कबडाल गांव में 42 लोगों के कोरोना सैंपल लिए, जिसमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इधर, शनिवार को भी क्षेत्र में वैक्सीनेशन होने की संभावना नहीं है। वहीं, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड नंबर 4 में रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए गये, जिसमें अब्दुल वाहिद पॉजिटिव निकला। उक्त रिपोर्ट से असहज हुए वाहिद ने हल्द्वानी जाकर पैथकाइंड लैब में आरटीपीसीआर जांच करायी तो रिपोर्ट निगेटिव आ गयी। इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पांडे का कहना है कि उक्त युवक पॉजिटिव ही है, क्योंकि जिस समय स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल लिया उसमें वायरस पाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें