Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रामनगरpanic in jim corbett park tiger and elephant killed two people elderly missing

कॉर्बेट पार्क में दहशत, बाघ और हाथी ने दो लोगों को मार डाला; रामनगर के बुजुर्ग लापता

रामनगर में गुरुवार को बिजरानी रेंज के जंगल में पत्नी और बेटे के साथ लकड़ी लेने गए कॉर्बेट के संविदा कर्मचारी 37 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र इंदर सिंह को बाघ ने हमला कर मार डाला। वहीं, रामनगर के ही क्यारी गांव में जंगल गए बुजुर्ग लापता हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रामनगर/हरिद्वारFri, 10 Jan 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
कॉर्बेट पार्क में दहशत, बाघ और हाथी ने दो लोगों को मार डाला; रामनगर के बुजुर्ग लापता

रामनगर में गुरुवार को बिजरानी रेंज के जंगल में पत्नी और बेटे के साथ लकड़ी लेने गए कॉर्बेट के संविदा कर्मचारी 37 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र इंदर सिंह को बाघ ने हमला कर मार डाला। वहीं, रामनगर के ही क्यारी गांव में जंगल गए बुजुर्ग लापता हैं। इस मामले में भी बाघ के हमले की आशंका जताई जा रही है। जबकि, हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में 55 वर्षीय अधेड़ सोमपाल को हाथी ने घर जाते वक्त पटककर मौत के घाट उतार दिया।

रामनगर में सावल्दे पूर्वी नेपाली कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह कॉर्बेट पार्क में संविदा पर माली थे। परिजनों के अनुसार गुरुवार को मौसम ठंडा होने की वजह से प्रेम सिंह पत्नी रूपा देवी, नौ साल के बेटे उदय व गांव के अन्य लोगों के साथ पास के जंगल में जलाने के लिए लकड़ी लेने गए थे। रेंजर बिजरानी प्रकाश चंद्र हर्बोला ने बताया कि कानिया बिट कंपाउंट नंबर 10 में बाघ ने संविदा कर्मी पर हमला कर दिया। बाघ कर्मी को जबड़ों में दबाकर घने जंगल में करीब 300 मीटर अंदर ले गया। सूचना पर ग्रामीण और वन कर्मी मौके पर पहुंचे। शोर मचाने पर बाघ, प्रेम सिंह को छोड़कर भाग गया। तब तक बाघ ने उनके शरीर का नीचे का हिस्सा खा लिया था।

क्यारी में जंगल गए बुजुर्ग लापता

रामनगर वन प्रभाग के जंगल में गुरुवार को मवेशियों के लिए घास लेने गए क्यारी निवासी 64 वर्षीय भुवन चंद्र बेलबाल रोजाना गांव से सटे रामनगर वन प्रभाग के जंगल में घास व लकड़ी लेने जाते हैं। क्यारी के प्रधान नवीन चंद्र ने बताया कि शाम पांच बजे तक बुजुर्ग घर लौट आते थे। लेकिन गुरुवार को बुजुर्ग देर शाम तक घर नहीं लौटे।

हरिद्वार में हाथी ने अधेड़ को पटककर मार डाला

हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में बुधवार को हजार टोंगिया निवासी सोमपाल (55) को हाथी ने घर जाते वक्त पटक कर मौत के घाट उतार दिया। गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे अधेड़ का शव रास्ते में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें