रक्षाबंधन के दिन कैसे रहेगा मौसम? पूर्वानुमान में बारिश पर सामने आया बड़ा अपडेट
- इसके अलावा अन्य सभी जिलों में कहीं कहीं बारिश के तेज दौर हो सकते हैं। दूसरी ओर, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक कर नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।
मौसम विभाग का रक्षाबंधन के दिन बारिश को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। पांच जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
उत्तराखंड में पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा अन्य सभी जिलों में कहीं कहीं बारिश के तेज दौर हो सकते हैं। दूसरी ओर, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक कर नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।
देहरादून में सहस्त्रधारा, मालदेवता में झमाझम बारिश
रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। देहरादून के मोहकमपुर में 16.5, सहस्त्रधारा में 38, मालदेवता में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अगस्त्यमुनि में 12.5, चौखुटिया में 12.5, ऊखीमठ में 11.5, बेरीनाग में 10.5, जखोली में 8.5 एमएम बारिश हुई। दून का अधिकतम तापमान 33.2, पंतनगर में 30.2, मुक्तेश्वर में 23.2, नई टिहरी में 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
नदी में जलस्तर बढ़ने पर फंसे 5 मजदूर, SDRF ने किया रेस्क्यू
सहसपुर के पास आसन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग नदी में फंस गए। थाना सहसपुर से सूचना मिली कि कुछ लोग नदी के बीच फंस गए हैं। सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से एसडीआरएफ की टीम, जिसमें अपर उप निरीक्षक श्री सुरेश तोमर शामिल थे, तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ नियंत्रण कक्ष में डायल 112 द्वारा भी इस घटना की जानकारी दी गई थी। स्थानीय पुलिस की टीम भी इस बचाव कार्य में SDRF के साथ शामिल हो गई। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से बचाव कार्य शुरू किया।
टीम के प्रभारी ने बताया कि इस संयुक्त प्रयास से पांच व्यक्तियों को सुरक्षित नदी पार कराया गया। ये पांच व्यक्ति सुजीत सिंह, मुनेश कुमार, बचन सिंह, मामचंद और अनिल कुमार थे, जो ग्राम तीपरपुर के निवासी थे। इनके साथ ही टीम ने पांच पशुओं का भी सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल समापन के बाद, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमों ने मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में अब कोई और खतरा नहीं है। ग्राम तीपरपुर के लोगों ने रेस्क्यू हेतु इस संयुक्त टीम की बहादुरी और समर्पण के लिए उनका आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।