Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Rajasthan Roadways bus accident on Laksar-Haridwar highway 20 passengers injured

लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर हादसा, राजस्थान रोडवेज बस गड्ढे में गिरी, 20 लोग घायल

राजस्थान के जोधपुर से हरिद्वार जा रही राजस्थान रोडवेज की बस लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर पीपली गांव से थोड़ा आगे अनियंत्रित होने से पलटकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वार। हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 02:12 PM
share Share

राजस्थान के जोधपुर से हरिद्वार जा रही राजस्थान रोडवेज की बस लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर पीपली गांव से थोड़ा आगे अनियंत्रित होने से पलटकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, आज गंगा स्नान पर्व के अवसर पर जोधपुर से हरिद्वार जा रही राजस्थान रोडवेज की बस अनियंत्रित होने के बाद पलटकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। यह हादसा लक्सर हरिद्वार हाईवे पर पीपली गांव से थोड़ा आगे हुआ। दुर्घटना के समय बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी।

ज्यादातर सवारियां जोधपुर व उससे सटे राजस्थान के पाली जिले से गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रही थीं। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, हालांकि बस में सवार डोईवाला देहरादून निवासी वीरेंद्र सिंह, पाली जिले की महिला पुष्पा, सत्यवती, मूली देवी, अनंगपाल, राजप्रकाश, महेश कुमार सहित 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हादसे के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को लक्सर और सुल्तानपुर के अस्पतालों में एडमिट कराया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर की हालत सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही है। उसे स्थानीय नर्सिंग होम से जिला अस्पताल हरिद्वार रेफर किया गया है।

उत्तराखंड में सड़क हादसे में चार की मौत और पांच घायल

न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार रात रात रुड़की के मंगलौर में एक सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रुड़की के मंगलौर मंडी के पास मेरठ से आ रही बारात से भरी हुई स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह भीषण सडक हादसा हुआ। इस दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का निजी व सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बारात से भरी हुई स्कॉर्पियो मेरठ से रुड़की जा रही थी और मंगलौर हाईवे के मंडी के निकट पहुंची तो स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

सूचना प्राप्त होने पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें