Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़pm modi Uttarakhand harsil speech today said praised holy ganga mukhwa full details

मां गंगा ने मुझे लिया गोद, उन्हीं के आशीर्वाद से पहुंचा काशी; उत्तराखंड के हर्षिल में PM मोदी

  • प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। मां गंगा का मायका कहे जाने वाले उत्तरकाशी के मुखबा गांव पहुंचे मोदी ने उनकी पूजा-अर्चना के साथ आरती भी की। स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद पीएम हर्षिल पहुंचे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
मां गंगा ने मुझे लिया गोद, उन्हीं के आशीर्वाद से पहुंचा काशी; उत्तराखंड के हर्षिल में PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। मां गंगा का मायका कहे जाने वाले उत्तरकाशी के मुखबा गांव पहुंचे मोदी ने उनकी पूजा-अर्चना के साथ आरती भी की। स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद पीएम हर्षिल पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यहां आकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर यहाँ आकर,आप सब अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।

उत्तराखंड के हर्षिल पहुंचे पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। चार धाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद जीवनदायिनी मां गंगा का ये शीतकालीन गद्दी स्थल है। आज एक बार फिर यहां आकर, आप सब अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा करने का मौका मिला। मेरा मानना है कि उन्हीं की कृपा से मैं काशी पहुँचा और अब काशी के सांसद के रूप में सेवा कर रहा हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैंने काशी में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है। कुछ महीने पहले,मुझे ऐसा भी लगा कि मां गंगा ने अब मुझे गोद ले लिया है। पीएम ने आगे कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं। जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था,उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे,वह संकल्प आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा महत्वपूर्ण कदम है,इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी,मैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें