28 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे PM मोदी, राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन; देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का लोकार्पण संभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए देहरादून आ रहे हैं। वे राष्ट्रीय खेलों के साथ उत्तराखंड के ड्रीम प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए पूरे पांच घंटे देंगे। इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए देहरादून आ रहे हैं। वे राष्ट्रीय खेलों के साथ उत्तराखंड के ड्रीम प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए पूरे पांच घंटे देंगे। इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के तहत आशारोड़ी से गणेशपुर तक 21 किमी हिस्से का लोकार्पण भी कर सकते हैं। एनएचएआई की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से उच्च स्तरीय बैठक में केदारनाथ-बदरीनाथ की पुनर्निर्माण परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री के सामने रखी जाएगी। इसके अलावा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन प्रोजेक्ट की रिपोर्ट भी उच्चस्तरीय बैठक में रखी जा सकती है। राज्य सरकार की ओर से हरिद्वार और शारदा कॉरिडोर की योजना भी प्रधानमंत्री के सम्मुख रखी जाएगी। इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के ठीक बाद होने वाली उच्चस्तरीय बैठक राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में ही होगी या किसी दूसरी जगह, इसको लेकर विचार किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां संबंधित जगह का जायजा ले रही हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी को लेकर पूरी सर्तकता रखी जा रही है।
खेल स्वयंसेवकों के लिए 30 हजार पंजीकरण
राष्ट्रीय खेलों के लिए सामान्य स्वयंसेवकों की भर्ती की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। 30 हजार से ज्यादा लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। सभी को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। ऑनलाइन परीक्षा भी ली गई है। इसके परिणाम के आधार पर ही स्वयंसेवक भर्ती किए जाएंगे। राष्ट्रीय खेल सचिवालय के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत आर्या ने बताया कि स्वयंसेवकों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जाएगी।
ये रहेगी जिम्मेदारी
खेल पृष्ठभूमि वाले इन स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का अनुभव मिलता है। सामान्य स्वयंसेवकों को जहां पार्किंग, मेहमानों को लाने ले जाने संबंधी अन्य सामान्य व्यवस्थाओं में उपयोग किया जाएगा। वहीं विशिष्ट स्वयंसेवकों को खेल से सीधे जुड़ी व्यवस्थाओं में जिम्मेदारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।