Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़pm modi harshil mukhwa visit today live updates ganga aarti cm pushkar dhami chardham yatra

PM Modi Visit Updates: ‘घाम तापो पर्यटन’ का आनंद लेने उत्तराखंड आए, कॉरपोरेट बैठक के लिए आएं; PM मोदी का सुझाव

PM Modi Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना करेंगे। मोदी चारधाम शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य जा रहे हैं।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 6 March 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
PM Modi Visit Updates: ‘घाम तापो पर्यटन’ का आनंद लेने उत्तराखंड आए, कॉरपोरेट बैठक के लिए आएं; PM मोदी का सुझाव

PM Modi Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना करेंगे। मोदी चारधाम शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य जा रहे हैं। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से सुबह सवा प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से सुबह सवा आठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से हर्षिल जाएंगे। उनका हेलीकाप्टर आर्मी के हेलीपैड पर लैंड करेगा।

पीएम सबसे पहले वे मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) स्थित गंगा मंदिर में दर्शन करेंगे। गंगा मंदिर एवं पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाया गया है। 10.30 बजे मोदी हर्षिल पहुंचकर शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे जादुंग व पीडीए के लिए मोटर बाइक व एटीवी-आरटीवी रैलियों और जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों को झंडी दिखा रवाना करेंगे। 10.45 बजे से मोदी लगभग आधा घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। मोदी दोपहर 12.45 बजे दिल्ली रवाना होंगे। यहां पढ़े अपडेट्स-

Updates:

12.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं। वे यहां से दिल्ली वापस जाएंगे।

11.47 AM: मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम तेज गति से विंटर टूरिज्म के साक्षी बनेंगे। 365 दिन के 12 मास टूरिज्म अभियान के लिए मैं उत्तराखंड के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं, बधाई देता हूं और राज्य सरकार का अभिनंदन करता हूं।

11.45 AM: आज सोशल मीडिया पर बड़े बड़े इंफ्लूएंसर हैं। वो भी मेरी देवभूमि उत्तराखंड की सेवा कर सकते हैं। पुण्य कमा सकते हैं। आप विंटर टूरिज्म की मुहिम का हिस्सा बने। मैं चाहूंगा कि उत्तराखंड सरकार एक प्रतिस्पर्धा आयोजित करे जिसमें इंफ्लूएंसर आदि विटंर टूरिज्म पर फिल्म बनाएं। जो सबसे बेहतर बनाए उसे इनाम दें।

11.43 AM: मैंने अभी उत्तराखंड की तस्वीरें देखी। मेरा मन कर रहा है कि मैं अपने पुराने दिनों को यहां बिताऊं। शांत और बर्फीले क्षेत्रों में योगा रीट्रिट का आयोजन किया जा सकता है। मैं योगाचारियों से अनुरोध करूंगा कि वे साल में एक बार यहां योग करने जरूर आएं। हमें आगे बढ़ना होगा। हर स्तर पर काम करना होगा।

11.40 AM: मैंने देश के लोगों से अनुरोध किया था वेड इन इंडिया। आज लोग विदेश चले जाते हैं। यहां पैसे खर्च करो ना। मैं चाहूंगा की सर्दियों में भी देशवासी उत्तराखंड को प्राथमिकता दें। भारत की फिल्म इंडस्ट्री से भी मेरी अपेक्षा है कि यहां सर्दियों के दिनों में फिल्म की शूटिंग के लिए आएं। यह पूरे भारत का फेवरेट डेस्टिनेशन बन सकता है। कई देशों में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाता है। उन देशों की स्टडी करें।

11.36 AM: पहले माणा को आखिरी गांव कहा जाता था। लेकिन हमने सोच बदलने का काम किया। हमने कहा कि यह आखिरी नहीं प्रथम गांव हैं। मैंने अभी-अभी जादुंग के लिए बाइक रैली को रवाना किया। हमने यहां होम स्टे को बढ़ावा देने का काम किया। यहां पर्यटन बड़ रहा है। लोगों की आय बढ़ रही है। आज मैं देवभूमि से देश केपूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और मध्य से, लोगों से देश के नौजवान पीढ़ी का आवाहन कर रहा हूं। जब देश में सूर्य देव के दर्शन नहीं होते तब पहाड़ों पर सूरज का आनंद लिया जा सकता है। इसे गढ़वाली में कहेंगे ‘घाम तापो पर्यटन’। इसके लिए देश के कोने-कोने से लोक जरूर आएं। कॉरपोरेट बड़ी-बड़ी बैठकों के लिए यहां आएं।

11.32 AM: रोपवे प्रोजेक्ट से बुजुर्गों-बच्चों के लिए यात्रा सुगम हो जाएगी। यहां टूरिज्म नए सिरे से विकसित हो रहा है। 1962 में जब चीन ने हमला किया तब हमारे जादुंग गांव को खाली करवा लिया गया था। हमने इस गांव को फिर से बसाने का काम किया। हम इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

11.30 AM: उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है। चारधाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, विमान और हेलिकॉप्टर सेवाओं को विस्तार, 10 वर्षों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है। कल ही केंद्र सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

11.26 AM: मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन हो, हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे। अभी पहाड़ों पर पर्यटन सीजन के हिसाब से चलता है। अभी मार्ट, मई और जून के महीने में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। लेकिन इसके बाद उनकी गिनती बहुत कम हो जाते हैं। सर्दियों में होटल, होम स्टे खाली पड़े रहते हैं। यह असंतुलन उत्तराखंड में आर्थिक सुस्ती हो जाती है। सर्दियों में यहां असली रोमांच मिलता है।

11.24 AM: जिन आकांक्षाओं को लेकर उत्तराखंड का जन्म हुआ था, नित नए संकल्प की ओर बढ़ते हुए, आज वो संकल्प पूरे हो रहे है। इसी दिशा में शीतकालीन पर्यटन एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। इससे उत्तराखंड के आर्थिक प्रयास में मदद मिलेगी।

11.22 AM: कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन को गया था तब मैं बोल पड़ा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। भाव मेरे थे लेकिन उसके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति बाबा केदार ने दी थी। बाबा केदार के आशीर्वाद से वो शब्द, वोभाव सच्चाई और हकीकत में बदल रहे हैं। यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है।

11.20 AM: कुछ महीने पहले मुझे अनुभूति हुई की मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। आज मुझे मुखबा में मां गंगा के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

11.19 AM: प्रधानमंत्री ने माणा हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से मुझे दशकों से उत्तराखंड की सेवा का मौका मिला। मैं मानता हूं कि मैं उन्हीं के आशीर्वाद से काशी पहुंचा। अब सांसद के तौर पर काशी की सेवा कर रहा हूं।

11.15 AM: प्रधानमंत्री ने गंगा मैया और भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने राज्य की भाषा में लोगों का अभिवादन किया।

11.13 AM: प्रधानमंत्री उत्तराखंड के ऊपर बनी एक वीडियो देख रहे हैं। जिसमें राज्य का विकास दिखाया जा रहा है। इसमे बताया जा रहा है कि कैसे सर्दियों के मौसम में भी पर्यटक यहां रोमांच और एडवेंचर का आनंद उठा सकते हैं।

11.11 AM: सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से चारधाम यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। पीएम जब भी उत्तराखंड आते हैं तो लोगों को यह विश्वास हो जाता है कि राज्य के लोगों को कुछ बेहतर मिलेगा।

11.04 AM: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जब-जब पीए उत्तरखंड आए हैं, हमें उसका लाभ मिला है। मुझे पीएम से उत्तराखंड के विकास के लिए मार्गदर्शन मिला है।

10.54 AM: प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी के बाद उत्तराखंड के उत्पादों की जानकारी ली। इसके बाद ले बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।

10.49 AM: प्रधानमंत्री शीतकालीन प्रदर्शनी देख रहे हैं। इसमें उत्तराखंड के इतिहास को दिखाया जा रहा है। पीएम अधिकारी से एक-एक तस्वीर की जानकारी ले रहे हैं।

10.45 AM: प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए एकत्रित हुए हैं।

10.40 AM: प्रधानमंत्री पारंपरिक लोक नृत्य का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा और टोपी पहनी हुई है। पीएम हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे हैं।

10.36 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में बर्फ से ढके पहाड़ों की सुंदरता को दूरबीन से निकाहा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया।

10.24 AM: मां गंगा की आरती के बाद प्रधानमंत्री के एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद प्रकृति के नजारे देखे।

10.18 AM: मुखबा गांव को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास है। यहां 6 महीने तक मां की पूजा होती है। इसे मां गंगा का मायका भी कहा जाता है। यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जिसे वाइब्रेंट विलेज में शामिल किया गया है।

10.13 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने सूर्यदेव को जल चढ़ाया। फिर आसपास मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

10.06 AM: सीएम धामी ने एएनई से बात करते हुए कहा, 'हमने शीतकाल यात्रा शुरू की है। इस यात्रा को देश-विदेश में मशहूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कल मुखवा-हर्षिल आ रहे हैं। उनके मुखवा आकर गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना और दर्शन करने से इस यात्रा को देश-विदेश में और अधिक प्रसिद्ध बनाने में मदद मिलेगी। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। दुकानें बंद रहती थीं, टैक्सी चालकों और गाइडों को छह महीने तक कोई काम नहीं मिलता था। इसके बाद आने वाले समय में उन्हें 12 महीने काम मिलेगा।'

10.01 AM: उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे और पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है।

9.28 AM: हर साल सर्दियों के दौरान गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की मूर्ति को मुखबा मंदिर ले जाया जाता है। यहीं पीएम मोदी थोड़ी देर में पूजा करेंगे।

9.24 AM: मुखवा में पूजा-अर्चना करने के अलावा मोदी हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करने के अलावा एक ट्रेक और बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे। मुखवा गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है।

9.18 AM: गंगनानी से लेकर गंगोत्री धाम तक सभी होटल, होम स्टे और गांव पूरी तरह से पैक हो गए हैं। हर्षिल और मुखबा के बीच चप्पे-चप्पे पर सड़क से लेकर सभा स्थल और पूजा स्थल तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

9.12 AM: हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा से पहले बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। पीएम 10.30 बजे यहां पहुंचेंगे।

9.10 AM: प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए हर्षिल क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं। पिछले दिनों हुई बर्फबारी से ढकी हर्षिल घाटी में प्रधानमंत्री के दौरे से ठंड के बीच गर्मजोशी का माहौल है।

9.05 AM: पीएम मोदी मां गंगा के मायके मुखबा में उनकी पूजा करेंगे। इस दौरान वे पारंपरिक पोशाक में दिखेंगे।

9.02 AM: पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री अब मां गंगा की आरती के लिए मुखबा जाएंगे।

9.00 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को आगमन पर स्वागत के लिएउत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मुखवा क्षेत्र बुधवार को सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के भ्रमण पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें