Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Youth Wait Long Hours for Buses to Army Recruitment in Pithoragarh

सेना भर्ती में जाने के लिए रोडवेज ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की

पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए युवाओं ने रोडवेज स्टेशन पर लंबे समय तक बस का इंतजार किया। व्यापार मंडल के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम ने अतिरिक्त बसों का संचालन करवाया। भर्ती के लिए युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 19 Nov 2024 12:05 PM
share Share

लोहाघाट। पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती में जाने के मंगलवार को भी रोडवेज स्टेशन पर लंबे समय तक युवाओं ने बस का इंतजार किया। इस दौरान व्यापार मंडल के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेकर रोडवेज से अतिरिक्त बसों का संचालन करवाया। मंगलवार सुबह सात बजे से ही पिथौरागढ सेना भर्ती में जाने के लिए युवाओं की भीड़ रोडवेज स्टेशन पर लग गई। अलीगढ से आए सचिन, ललित कुमार, हरदोई से आए सूरज शर्मा, विवेक कुमार, सफीक अली, आजमगढ से आए विवेक कुमार आदि युवाओं ने बताया कि सुबह से वह रोडवेज स्टेशन आए हैं। लेकिन बस की व्यवस्था नहीं हुई है। बुधवार और गुरुवार को यूपी के युवाओं की भर्ती है। रात के 12 बजे से उनको लाइन में खड़ा होना होगा। इसके लिए कुछ आराम भी चाहिए। युवाओं की समस्या को देखते हुए नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी और जिला व्यापार मंडल उपाध्यक्ष कीर्ति बगौली ने एसडीएम रिंकू बिष्ट से फोन वार्ता कर युवाओं की समस्या को बताया। एसडीएम ने तहसीलदार जगदीश नेगी को निर्देशित कर रोडवेज में बसों की व्यवस्था बनाने के लिए कहा। तहसीलदार की मौजूदगी में रोडवेज ने करीब ग्यारह बजे से पिथौरागढ को बसें भेजनी शुरू की। रोडवेज की एसएसआई दीपा वर्मा ने बताया कि सेना भर्ती को देखते हुए रोडवेज ने पिथौरागढ़ के लिए सोमवार को चार बसों का संचालन किया था। मंगलवार को भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें