धोबीघाट में युवाओं के आतंक से लोग परेशान
पिथौरागढ़ के धोबीघाट क्षेत्र में स्थानीय लोग युवाओं के नशीले पदार्थों के सेवन और अश्लीलता से परेशान हैं। युवाओं ने इलाके में अराजकता फैला दी है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।...

पिथौरागढ़। नगर के धोबीघाट क्षेत्र में रहने वाले लोग युवाओं के आतंक से परेशान हैं। शुक्रवार को स्थानीय सोहन, मीना देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचकर नशीले पदार्थो का सेवन कर रहे हैं और फिर नशे में क्षेत्र में अश्लीलता व अराजकता फैला रहे हैं। आमजन ने कहा कि लंबे समय से युवा इस तरह की गतिविधियां क्षेत्र में कर रहे हैं। उन्होंने कई दफा युवाओं से इस संबंध में बात भी करनी चाही, लेकिन युवा उनसे ही अभद्रता करने लगे। कहा कि उक्त क्षेत्र में पुलिस गश्त न होने से युवाओं का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।