Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsYouth Protest Against UKSSSC for Not Establishing Exam Center in Pithoragarh

पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र न बनाने पर युवाओं में आक्रोश

यूकेएसएसएसएससी की ओर से पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने पर युवाओं ने नाराजगी जताई है। युवाओं ने डीएम और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्थानीय जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 4 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

यूकेएसएसएसएससी की ओर से पिथौरागढ़ में परीक्षाओं का केंद्र न बनाए जाने पर युवाओं ने नाराजगी जताई है। युवा डीएम से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक युवा इस संबध में पत्र भेज चुके हैं । बेरोजगार संगठन ने यूकेएसएसएसएससी के परीक्षा केंद्र स्थानीय जिलों में बनाने की मांग उठाई है। यूकेएसएसएससी की ओर से पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र न बनाए जाने पर बेरोजगार संगठन ने राज्य सरकार,आयोग व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। युवाओं का कहना है कि पिथौरागढ़ के युवाओं के साथ लगातार धोका किया जा रहा है। आशुलिपिक व अन्य पदों के लिए जब परीक्षा फार्म भरे गए। तब परीक्षा केंद्र के तौर पर पिथौरागढ़ व चंपावत विकल्प दिए गए। 8 दिसंबर को होने वाली आशुलिपिक परीक्षा के लिए पिथौरागढ़ को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। लगातार परीक्षा केंद्र पिथौरागढ़ से बाहर बनाए जा रहे हैं। कहा कि पिथौरागढ़ में अधिकांश युवा आर्थिक तौर पर कमजोर हैं जो हर बार महंगे शहरों में जाकर परीक्षा दे सकें। संगठन ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर यूकेएसएसएससी की ओर से आगामी परीक्षाओं के लिए केंद्र पिथौरागढ़ बनाने की मांग उठाई। इस दौरान बेरोजगार संगठन अध्यक्ष हिमांशु गढ़कोटी,हिमांशु जोशी सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें