लोकनृत्य में बेरीनाग और लोक गीत में साधना की टीम ने मारी बाजी
बेरीनाग में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य में बेरीनाग और लोकगीत में साधना स्कूल ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि विनीता बाफिला ने कहा कि यह महोत्सव हमारी लोक...
बेरीनाग। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य में बेरीनाग और लोकगीत में साधना स्कूल ने जीत दर्ज की। समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विनीता बाफिला ने कहा की युवा महोत्सव के हमें अपनी लोक संस्कृति देखने को मिलती है। जिसमें गांव गांव की संस्कृति को युवाओं ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। लोक नृत्य में नागदेव सांस्कृतिक दल बेरीनाग प्रथम, राईआगर द्वितीय, साधना इंटर कालेज खितोली तृतीय स्थान और लोक गीत में साधना इंटर कालेज खितोली प्रथम, नागदेव सांस्कृतिक दल बेरीनाग द्वितीय और एकल लोक नृत्य में जीआईसी राईआगर प्रथम, एकल लोकगीत में नागदेव सांस्कृतिक दल प्रथम और भाषण, कहानी पेंटिंग में प्रियांशी रावत ने बाजी मारी। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट ने बताया कि सभी प्रथम स्थान पर आने वाले टीमों को जिला स्तर पर प्रतिभाग कराया जा रहा है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चारू पंत, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, खंड विकास अधिकारी नवीन तिवारी,प्रधानाचार्य पंकज पांडे,भूपाल राम चन्याल, निर्णायक डां विनोद जोशी, पंकज पंत, तरूण पांडे, तरूण महरा, योगेश महरा सहित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।