यूथ आर्मी ने की क्षेत्र में पानी की नियमित आपूर्ति की मांग
गंगोलीहाट,संवाददाता। यूथ आर्मी ने नियमित पानी की आपूर्ति की मांग की है। कहा है कि लोगों को शीतकाल में भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने
गंगोलीहाट, संवाददाता। यूथ आर्मी ने पानी की नियमित आपूर्ति की मांग की है। कहा है कि लोगों को शीतकाल में भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यूथ आर्मी के गौरव चंद्र पंत के नेतृत्व में लोगों ने गुरुवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन अपर सहायक अभियंता को दिया। उन्होंने कहा कि एक ओर उपभोक्ताओं को मांग के सापेक्ष पेयजल मुहैया नहीं कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जल संस्थान उनसे तीन माह के पानी के बिल के लिए 800 रुपये वसूल रहा है। इससे उपभोक्ताओं को जेब ढीली करनी पड़ रही है। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से इन समस्याओं के जल्द समाधान करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में अनिल बिष्ट, भूपेश पंत, अमित वर्मा, गौरव बोरा, हरीश आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।