मत्स्य पालन में रोजगार की अपार संभावनाएं:सीडीओ
पिथौरागढ़ में विश्व मत्स्यकीय दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। सीडीओ डॉ. दीपक सैनी ने कहा कि मत्स्य पालन में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। बैठक में सरकारी योजनाओं, वित्तीय...
पिथौरागढ़, संवाददाता। विश्व मत्स्यकीय दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में बैठक हुई। गुरुवार को सीडीओ डॉ. दीपक सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान मत्स्य पालन को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि मत्स्य पालन में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक डॉ. रमेश सिंह चलाल ने आमजन को सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और तकनीकी सहयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को मत्स्य पालन की उन्नत तकनीकों और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। बाद में सीडीओ ने मत्स्य पालकों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित भी किया। यहां मत्स्य निरीक्षक अर्चना नगन्याल, दिनेश मोहन, पूजा मेहता, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, परियोजना अधिकारी उरेडा, जिला परियोजना प्रबंधक आरईएपी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।