18 नवंबर से विकासखंडों में लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर
पिथौरागढ़। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न पेंशन और जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए जनपद के आठ विकासखंडों में 18 से 27 नवंबर तक शिविर आयोजित क
समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न पेंशन और जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए जनपद के आठ विकासखंडों में 18 से 27 नवंबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से दिव्यांग और वरिष्ठजनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए परीक्षण शिविर भी लगाया जाएगा। शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड तथा डाक विभाग पोस्ट ऑफिस पेंशनरों के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते भी खोलेगी। विभिन्न विभागों की ओर से समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।