पानी को महिलाओं संग सड़क पर उतरी पालिकाध्यक्ष, जुलूस निकाला
:::::जुलूस::::स:::: - आक्रोशित महिलाओं ने तहसील का किया घेराव - कहा पालिका के सभी सात वार्डो में पानी को मचा है हाहाकार - समस्या दूर करने वाला कोई नही

बेरीनाग। बेरीनाग नगरपालिका क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर आम गृहिणियों के साथ ही पालिकाध्यक्ष भी सड़क पर उतर आई। सोमवार को महिलाओं ने बाजार में जुलूस निकालते हुए कहा कि पालिका के सभी वार्डो में दस दिनों से पानी को हाहाकार मचा हुआ है, बावजूद समस्या को दूर करने की कोई पहल नहीं हो रही है। नगर के पालिका कार्यालय के समीप पालिकाध्यक्ष हेमवंती पंत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हुई। इस दौरान उन्होंने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगरपालिका कार्यालय से लेकर पुरानी बाजार, शहीद चौक, बस स्टेशन, गणेश चौक, नयाबाजार होते हुए तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला। बाद में महिलाएं तहसील परिसर में ही धरने में बैठ गई। महिलाओं ने कहा कि पालिका क्षेत्र में कुल सात वार्ड हैं और इन दिनों सभी जगह नलों से पानी नहीं टपक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।