महाविद्यालय में हुई क्विज प्रतियोगिता
गणाई गंगोली। राजकीय महाविद्यालय में स्वीप के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप की नोडल अधिकारी शीतल आर्य ने किया। महाविद्यालय क

गणाई गंगोली। राजकीय महाविद्यालय में स्वीप के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप की नोडल अधिकारी शीतल आर्य ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सिद्धेश्वर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड सामान्य ज्ञान एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में डॉ.नवीन चंद्र, डॉ.गणेश चंद, डॉ.दीप्ति बिष्ट, डॉ.पूजा चंद्र, डॉ.पूनम मियान, डॉ. दीपक कुमार कोठारी, शीतल आर्य, डॉ.कल्पना जोशी, डॉ.अंकिता टम्टा, जीवन बोरा, विनोद बोरा, मनोज उप्रेती, मनीष कुमार, गोपाल चंद्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।