विवेकानंद विद्या मंदिर में मनाया गया वार्षिकोत्सव
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य चंद्र शेखर जोशी ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और परीक्षाफल वितरित किए गए।...

विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर जोशी ने दीप जलाकर वार्षिकोत्सव का उद्घाटन किया । मंगलवार को छात्र- छात्राओं ने स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्व में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस दौरान छात्र छात्राओं को परीक्षाफल भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण सिंह बोहरा,राम सिंह देउपा,ललित पाठक एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह बसेड़ा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र जोशी,प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी सहित कई मौजूद रहे। विद्यालय के परीक्षाफल में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधक सुरेश चंद्र जोशी ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।