खेतीगाड़ा-पुनौली मोटर मार्ग की बदहाली पर भड़के ग्रामीण
खेतीगाड़ा-पुनौली मोटर मार्ग की खराब स्थिति पर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ रोष प्रकट किया है। सड़क पर कीचड़ और गड्ढों के कारण वाहनों की आवाजाही में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द मरम्मत की मांग...
खेतीगाड़ा-पुनौली मोटर मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ रोष प्रकट किया है। सड़क में नाली निर्माण, स्क्रबर निर्माण नहीं होने से सड़क पर स्थान-स्थान पर कीचड़ और गड्ढ हो रहे हैं। इससे वाहनों को आवाजाही करने में मुश्किलें हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द ही सड़क की मरम्मत की मांग की है। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पुनौली वार्ड के स्थानीय सेवानिवृत्त एसआई धर्म राम ने बताया कि वर्ष 2016 में गांव के लिए तीन किमी सड़क स्वीकृत हुई थी। वहीं 1.675 किमी सड़क काटी गई, लेकिन पांच वर्ष बीतने के बाद भी डामरीकरण नहीं हुआ। आज सड़क की हालत दयनीय हो चुकी है। सड़क बदहाली के कारण रसोई गैस की आपूर्ति के लिए 200 रुपये किराया देना होता है। स्थानीय कुंवर राम ने बताया कि पूर्व की घोषणा के तहत उक्त सड़क को जीजीआईसी होते हुए मडकनाली से लिंक होना था। वहीं आठ साल बीतने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेतावनी देने वालों में ग्रामीण दानी राम, बिशन राम, जवाहर राम, शंकर राम, देवालाल, हरीश राम, कृष्ण राम आदि शामिल रहे।
अप्रैल 2024 में सड़क में फेज-2 के लिए शासन स्तर को आगणन भेजा गया था, जिसमें आपत्ति लगने से काम नहीं हो पाया। शीघ्र ही आपत्तियों का निस्तारण कर नए दरों में उक्त डामरीकरण के लिए आगणन भेजा जाएगा।
-प्रदीप कुमार जोशी, कनिष्ठ अभियंता, लोनिवि, गंगोलीहाट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।