ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से निजात की मांग
मुनस्यारी,संवाददाता। विकासखंड के दरकोट व जैंती गांव के ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात कर बंदरों के आत
मुनस्यारी। दरकोट व जैंती गांव के ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात कर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ग्राम पंचायत दरकोट की प्रधान सावित्री देवी ने कहा है कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। कहा कि आए दिन बंदर लोगों की खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे हैं। बंदरों के आतंक से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। उन्होंने बंदरों के आतंक से निजात की मांग की है। इस दौरान खीमा देवी, हंसा देवी, कंचना देवी, मंजू मर्तोलिया, दीपिका देवी, तनुता पांगती, पूनम, आनंदी देवी, तुलसी देवी, भागीरथी देवी, मथुरा देवी, मनोज सिंह, नंदा देवी, राजेंद्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।