Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Villagers in Gangolihat Troubled by Wild Animals Demand Relief from Pigs Monkeys and Langurs

वन्यजीवों के भय से खेती करना छोड़ हैं किसान

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र में लोग जंगली जानवरों, विशेष रूप से सुअरों और बंदरों, से परेशान हैं। कई गांवों में किसानों ने सब्जियां उगाना बंद कर दिया है क्योंकि ये जानवर उनके खेतों को नुकसान पहुंचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 3 Nov 2024 12:11 PM
share Share

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट क्षेत्र में लोग जंगली जानवरों से परेशान हैं। सुअर रात को लोगों के खेत से आलू और गढेरी खोद कर खा रहे हैं। बंदरों और लंगूरों के भय से कई गांवों में लोगों ने सब्जियां उगानी बंद कर दी है। लोगों ने शीघ्र वन्यजीवों के दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। क्षेत्र के रावल गांव, हनेरा, खतेडा, लाली, कुंजनपुर, कोठेरा, भाट गांव सहित अनेक गांवों में लोगों ने सुअर, बंदर और लंगूरों की वजह से अपने अधिकतर खेत बंजर छोड़ दिए हैं। संजय सिंह, जगदीश उप्रेती ने कहा कि वह लंबे समय से वह घर के पास के खेतों में मौसमी सब्जियां उगानी छोड़ दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें