Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Villagers Claim Landslide in Berinag Caused by Mining Debris Not Natural Disaster

आपदा नहीं, खड़िया के डंप मलबे से घटी घटना

बेरीनाग के मनगढ़ गांव के ग्रामीणों का कहना है कि 12 सितंबर को हुई घटना प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि खड़िया खनन के डंप मलबे के कारण हुई थी। ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 23 Sep 2024 01:42 PM
share Share

बेरीनाग। मनगढ़ के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में घटी घटना कोई प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि खड़िया के डंप मलबे से हुई है। सोमवार को ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 12 सितंबर को घटी घटना को प्राकृतिक आपदा से जोड़ा जा रहा है, जो बिल्कुल असत्य है। पीपली से संचालित खड़िया खनन के डंप मलबा गांव में हुई दुर्घटना का कारण है। ज्ञापन देने वालों में कल्याण सिंह, पूरन चंद्र पंत, राजेंद्र सिंह, मथुरा दत्त पंत, बिशन सिंह, बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें