Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsUttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Campaigns for BJP Mayor Candidate in Pithoragarh

पिथौरागढ़ में सीएम ने की चुनावी सभा, भाजपा के लिए मांगे वोट

पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल के समर्थन में चुनावी जनसभा की। उन्होंने राज्य के विकास कार्यों, नकल विरोधी और दंगा विरोधी कानून का उल्लेख किया। सीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 18 Jan 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on

पिथौरागढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां रामलीला मैदान में भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी कल्पना देवलाल के पक्ष में चुनावी जनसभा कर जनता से उन्हें भारी मतों से जीताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में किए गये कामों के साथ नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार यहां के युवाओं के भविष्य व प्रदेश की शांति सौहार्द के लिए तत्परता से काम कर रही है। बागेश्वर के थूक प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा घृणित मानसिकता वालों से सरकार सख्ती से निपट रही है।थूक जेहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामलीला मैदान में भारी भीड़ से गदगद सीएम ने कहा कि उन्होंने यहां पहले भी कई सभाएं की है, लेकिन जिस तरह से लोग इस बार आए हैं उससे साफ है कि वे निकाय चुनाव में यहां भाजपा की मेयर व पार्षद चुनने का मन बना चुके हैं। सीएम ने पिथौरागढ़ को विश्व का माडल शहर बनाने का वायदा करते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी को मेयर बनाने की अपील की। कहा कि कांग्रेस व उससे अलग हुए लोगों को वोट देने का मतलब है कि आप अपना वोट खराब कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि आप भाजपा के मेयर चुनिए हम यहां विकास के रिकार्ड बनाएंगे। पिथौरागढ़ से दिल्ली, देहरादून, पंतनगर विमान सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि इस काम में कई बाधाएं आई, इसके बाद भी हमने यह सेवा शुरू की। पहले यहां से लोगों को 17 घंटे दिल्ली जाने में लगते थे अब लोगों को काफी सुविधा हो रही है। सीएम ने इस दौरान गंगोलीहाट, डीडीहाट, मुनस्यारी, धारचूला व बेरीनाग में भी भाजपा के नगर निकायों में अध्यक्ष व सभासद चुनने की अपील जनता से की। इस दौरान केन्द्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक विशन सिंह चुफाल, भाजपा के चुनाव प्रभारी बलवंत भौर्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केदार जोशी, मथुरा दत्त जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, जगत सिंह खाती, विरेन्द्र वल्दिया, राकेश देवलाल, भगवती पुनेठा सहित कई मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें