सीएम करेंगे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा
पिथौरागढ़ में भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल के समर्थन में सीएम पुष्कर धामी शनिवार को रामलीला मैदान में चुनावी सभा करेंगे। सीएम 10.30 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11 बजे सभा को संबोधित करेंगे।...
पिथौरागढ़। भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल के पक्ष में शनिवार को सीएम पुष्कर धामी यहां रामलीला मैदान में एक चुनावी सभा करेंगे। भाजपा सीएम की सभा को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट गई है। भाजपा के मीडिया प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सीएम 10.30 बजे यहां नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे 11 बजे सभा स्थल में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वापस लौट जाएंगे। हांलाकि प्रशासनिक तौर पर उनका कार्यक्रम देर शाम तक जारी नहीं हो सका था। उधर धारचूला में खेल मंत्री रेखा आर्या भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगी। पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी भी जनपद में पहुंच गए हैं। वे 18से 23तक जनपद में रहेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।