सीएम पुष्कर धामी ने किया जौलजीबी में अंतर राष्ट्रीय मेले का शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चीन के तकलाकोट में कोरोना काल में डंप भारतीय कारोबारियों के सामान को वापस लाने के प्रयास शुरू करने की बात कही। जौलजीबी में अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक मेले का शुभारंभ करते हुए...
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चीन के तकलाकोट में कोरोना काल से गोदामों में डंप भारतीय कारोबारियों का सामान वापस लाने को प्रयास होंगे। उन्होंने इस संबंध में डीएम को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। गुरुवार को सीएम धामी ने जौलजीबी में अंतर राष्ट्रीय व्यापारिक मेले का शुभारंभ किया। कहा कि यह मेला राज्य के लिए धरोहर है। सीमांत में दोनों देशों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाने में यह मेला महत्वपूर्ण रहा है। समृद्ध परंपरा को संजोए रखने के साथ आने वाली पीढ़ी को भी परंपरा हस्तांतरित करने का यह मेला प्रमुख माध्यम रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य से लगाव को बताते हुए कहा कि केदार नाथ से पशुपतिनाथ के बीच धार्मिक यात्रा शुरू करते हुए भारत नेपाल के रिश्तों को उन्होंने मजबूत किया। इसके साथ ही सीमांत आदि कैलाश में पहुंचकर दर्शन करने वाले वे पहले प्रधानमंत्री हैं। कहा प्रधानमंत्री से जब भी उनकी मुलाकात होती है वे हमेशा पूछते हैं कि आदि कैलास में आने वाले यात्रियों की संख्या कितनी बढ़ी । सीएम ने कहा पीएम के आदि कैलास दौरे के बाद लगातार वहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। अन्य सालों की तुलना में इस बार दस हजार अधिक लोगों ने आदि कैलास के दर्शन किए हैं। चार धाम के साथ ही सरकार मानसंड के विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। मानसखंड के अंतर्गत 16 प्राचीन मंदिरों को सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि सीमा के गांव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी सोच के अनुसार अब देश के पहले गांव के तौर पर जाने जा रहे हैं। राज्य सरकार की योजना के तहत व्यास, दारमा व चौदास घाटी में होम स्टे की संख्या काफी बढ़ गई है। जिससे सीमांत के गांवों के लोग गौरव महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 4200 किमी से अधिक सड़क बनीं है। इसका लाभ अब सीधे ग्रामीणों को मिलने लगा है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।