हिन्दी का आसान पेपर देख बच्चों के चेहरे खिले
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन इंटर हिन्दी विषय का पेपर हुआ, जिसे देखकर छात्र-छात्राएं खुश हैं। परीक्षा के बाद छात्रों में उत्साह देखने को मिला। इस बार 4,842 छात्र-छात्राएं पंजीकृत...
जनपद में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हो गया है। बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन इंटर हिन्दी विषय का पेपर हुआ। सरल पेपर देख छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। पेपर देने के बाद स्कूल गेट से बाहर निकले छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने लायक था। वहीं 64 ऐेसे भी छात्र-छात्राएं थे, जिन्होंने परीक्षा से दूरी बनाई रखी। शुक्रवार को इंटर के हिंदी विषय की परीक्षा के साथ उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। सुबह दस से एक बजे के बीच परीक्षा हुई। जीजीआईसी, एसडीएस, जीआईसी केएनयू सहित कई विद्यालयों में सुबह नौ बजे से ही छात्र-छात्राओं का पहुंचना शुरू हो गया था। मुख्य शिक्षा अधिकारी एचआर कोहली ने बताया कि जनपद में इस बार इंटर मीडिएट के 4 हजार 842 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 85 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 4हजार 778 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।