Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsUttarakhand Board Exams Begin with Hindi Paper Students Celebrate

हिन्दी का आसान पेपर देख बच्चों के चेहरे खिले

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन इंटर हिन्दी विषय का पेपर हुआ, जिसे देखकर छात्र-छात्राएं खुश हैं। परीक्षा के बाद छात्रों में उत्साह देखने को मिला। इस बार 4,842 छात्र-छात्राएं पंजीकृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 21 Feb 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दी का आसान पेपर देख बच्चों के चेहरे खिले

जनपद में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हो गया है। बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन इंटर हिन्दी विषय का पेपर हुआ। सरल पेपर देख छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। पेपर देने के बाद स्कूल गेट से बाहर निकले छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने लायक था। वहीं 64 ऐेसे भी छात्र-छात्राएं थे, जिन्होंने परीक्षा से दूरी बनाई रखी। शुक्रवार को इंटर के हिंदी विषय की परीक्षा के साथ उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। सुबह दस से एक बजे के बीच परीक्षा हुई। जीजीआईसी, एसडीएस, जीआईसी केएनयू सहित कई विद्यालयों में सुबह नौ बजे से ही छात्र-छात्राओं का पहुंचना शुरू हो गया था। मुख्य शिक्षा अधिकारी एचआर कोहली ने बताया कि जनपद में इस बार इंटर मीडिएट के 4 हजार 842 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 85 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 4हजार 778 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें