यूपीसीएल ने शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर की
यूपीसीएल ने कुमौड़ क्षेत्र में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया। अधीक्षण अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में, उपभोक्ताओं ने बिलों में सुधार और स्मार्ट मीटर के फायदे पर चर्चा...
नगर में उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर यूपीसीएल ने शिविर लगाया। शनिवार को कुमौड़ क्षेत्र में यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आयोजित शिविर के दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिलों में नाम परिवर्तन, आईडीएफ-आरडीएफ बिलों में सुधार, संयोजन में भार परिवर्तन आदि समस्याएं रखी। अधीक्षण अभियंता ने मौके पर ही 25 उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के लगने से उपभोक्ता घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से विद्युत खपत की जानकारी, ऑनलाइन रिचार्ज और विद्युत खपत की रियल टाइम सूचना प्राप्त मिलेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री घोषणा के तहत घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1 केवी और मासिक उपभोग 100 यूनिट की विद्युत दरों में 50 प्रतिशत सब्सिडी हेतु वचनपत्र वितरित किए। यहां अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल, भीम आर्या, आरती बिष्ट सहित कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।