Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsTwenty-four passengers of the 10th Mansarovar passenger crew from Pithoragarh could not go on 8th day.

पिथौरागढ़ से 10वें मानसरोवर यात्री दल के 24 यात्री 8वें दिन भी नहीं जा सके गुंजी

पवित्र कैलास मानसरोवर यात्रा के 10वें दल के 24 यात्री 8वें दिन भी मौसम की बाधा के कारण गुंजी नहीं जा सके। इस दल के 13 यात्रियों को हेली के माध्यम से गुंजी ले जाया गया। 8दिनों से 7वें दल के 23यात्री...

हिन्दुस्तान टीम पिथौरागढ़Thu, 2 Aug 2018 09:26 PM
share Share
Follow Us on

पवित्र कैलास मानसरोवर यात्रा के 10वें दल के 24 यात्री 8वें दिन भी मौसम की बाधा के कारण गुंजी नहीं जा सके। इस दल के 13 यात्रियों को हेली के माध्यम से गुंजी ले जाया गया। 8दिनों से 7वें दल के 23यात्री मानसरोवर की परिक्रमा पूरी कर गुंजी में फंसे हुए हैं। इस दल के 12 यात्रियों को ही गुंजी से नैनीसैनी हवाईपट्टी लाया जा सका। गुरुवार को कुमंविनि के आवास गृह से 10वें मानसरोवर यात्रा दल के 37 यात्री 8वें दिन गुंजी जाने के लिए फिर नैनीसैनी पहुंचे। वायुसेना के हेली द्वारा 13 यात्रियों को गुंजी ले जाया गया और गुंजी से 7वें दल के 12 यात्रियों को ही हेली से नैनीसैनी लाया जा सका। मानसरोवर यात्रा का 8वें व 9वें दल के 109 यात्री चाइना में हैं। 11वें दल के 12 महिलाओं सहित 43 यात्री छह दिनों से चौकोडी में फंसे हुए हैं। यात्रा के नोडल अधिकारी दिनेश गुरुरानी ने बताया कि मौसम सही होने पर यात्रियों को शुक्रवार को गुंजी ले जाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें