काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
पिथौरागढ़ में काकोरी कांड के शहीदों को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। डॉ. तारा सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी में लोगों ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के चित्र पर पुष्प...
पिथौरागढ़। नगर में काकोरी कांड के शहीदों को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को डॉ. तारा सिंह की अध्यक्षता में नेड़ा में हुए गोष्ठी के दौरान लोगों ने क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। डॉ. सिंह ने कहा कि 9अगस्त 1925 को हुए काकोरी रेल एक्शन की घटना का दोषी मानते हुए फांसी दी गई। कहा कि स्वतंतत्रा की लड़ाई में वीर सपूतों के दिए गए बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। यहां नारायण सिंह मेहरा, बबीता भट्ट, दक्ष सौराड़ी, वंदना, भावना खोलिया, दीपा देवी, केदार सिंह, मनीषा शर्मा, ध्रुव आदि मौजूद रहे। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।