रामगंगा नदी में बहा युवक,मौत
::::::::::: हादसा::::::::::::::::::::: हादसा:::::::::: - नदी किनारे हाथ मुंह धोते समय युवक पैर फिसलकर नदी में बहा, मौत थल,संवाददाता। रामगंगा नदी में
थल, संवाददाता। हाथ-मुंह धोने के दौरान पैर फिसलने से मस्मोली गांव का युवक रामगंगा नदी में गिर गया। तेज बहाव में बहकर वह करीब सात सौ मीटर दूर जाकर नदी के बीचों-बीच गहरे पानी में अटक गया। स्थानीय गोताखोरों ने युवक बचाने प्रयास किया। लेकिन नदी से बाहर निकालने तक युवक की मौत हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। गुरुवार को मस्मोली गांव निवासी 42 वर्षीय सुनील चंद्र जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी पुरानी बाजार स्थित अपने घर से टहलने के लिए रामगंगा नदी के घाट की ओर गया था। इस दौरान वह हाथ-मुंह धोने के लिए नदी के किनारे रुका। हाथ-मुंह धोने के दौरान अचानक सुनील का पैर फिसल गया तथा वह नदी में गिरकर तेज बहाव में बह गया। नदी के तेज बहाव में वह करीब 700 मीटर दूर जाकर नदी के बीच गहरे पानी में पहुंचकर अटक गया। रामगंगा पुल के नीचे युवक को नदी में बहता देख स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला मचाया। स्थानीय गोताखोर प्रकाश सिंह पानू ने गोता लगाकर उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक सुनील की मौत हो गई थी। इधर, सूचना के बाद थानाध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंचनामे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।