व्यापारियों ने पालिका से की अलाव जलाने की मांग
गंगोलीहाट में व्यापारियों ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर नगर पालिका से विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है। दिसंबर में ठंड बढ़ने से मजदूरों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। व्यापारियों ने मुख्य...
गंगोलीहाट। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर के व्यापारियों ने नगर पालिका से विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने की मांग की है। व्यापारी राजेंद्र खाती ने बताया कि दिसंबर का महीना आ चुका है। हर दिन ठंड बढ़ती जा रही है। जिससे नगर में मजदूरी कर रहे बिहारी, नेपाली सहित राहगीरों व व्यापारियों को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके डीएम व एसडीएम के आदेश के बाद भी पालिका ने अभी तक अलाव जलाने को लेकर कोई कवायद शुरू नहीं की है। व्यापारियों ने मुख्य चौराहे, केएमओयू स्टेशन, गेस्ट हाउस, जीआईसी, पोस्ट ऑफिस लाइन में नियमित अलाव जलाने की मांग की है। जिससे लोगों को शीतलहर से राहत मिले। इधर एसडीएम यशवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पालिका अलाव जलाएगी। इस दौरान व्यापारी रणजीन सिंह बोहरा, प्रकाश लाल शाह, महेश पाठक, हंसादत्त पाठक, घनश्याम शाह व गंगा प्रसाद पंत ने पालिका से शीघ्र ही अलाव जलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।