Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsTraders Demand Bonfires in Gangolihat Amid Rising Cold

व्यापारियों ने पालिका से की अलाव जलाने की मांग

गंगोलीहाट में व्यापारियों ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर नगर पालिका से विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है। दिसंबर में ठंड बढ़ने से मजदूरों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। व्यापारियों ने मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 9 Dec 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

गंगोलीहाट। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर के व्यापारियों ने नगर पालिका से विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने की मांग की है। व्यापारी राजेंद्र खाती ने बताया कि दिसंबर का महीना आ चुका है। हर दिन ठंड बढ़ती जा रही है। जिससे नगर में मजदूरी कर रहे बिहारी, नेपाली सहित राहगीरों व व्यापारियों को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके डीएम व एसडीएम के आदेश के बाद भी पालिका ने अभी तक अलाव जलाने को लेकर कोई कवायद शुरू नहीं की है। व्यापारियों ने मुख्य चौराहे, केएमओयू स्टेशन, गेस्ट हाउस, जीआईसी, पोस्ट ऑफिस लाइन में नियमित अलाव जलाने की मांग की है। जिससे लोगों को शीतलहर से राहत मिले। इधर एसडीएम यशवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पालिका अलाव जलाएगी। इस दौरान व्यापारी रणजीन सिंह बोहरा, प्रकाश लाल शाह, महेश पाठक, हंसादत्त पाठक, घनश्याम शाह व गंगा प्रसाद पंत ने पालिका से शीघ्र ही अलाव जलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें